फ़ैय्याज़ शेख़ मराठी नाट्य सृष्टी की जानी मानी गायिका और अदाकारा है।मेरे "मै हूँ ग़ज़ल" इस प्रोग्राम मे आप मेहेमान ग़ज़ल के तौर पर पधारी थी.उन्होने अपने ज़िंदगी के तजुर्बे बयाँ किए और मै ग़ज़ल बन कर उन्ही तजुर्बों का हाथ पकड कर चलती रही और उनके जज़बात मैने अपनी तरहा से बयाँ करने की कोशिश की है.
टिप्पणियाँ